अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकटनीछत्तरपुरजबलपुरमध्यप्रदेशसतना

सकल तारण तरण जैन समाज ने मनाई तारण जयंती भगवान दास पन्ना जिला संवाददाता trilok news

जैन समाज ने मनाई जयंती

लोकेशन _ शाहनगर!

 

सकल तारण तरण जैन समाज ने मनाई तारण जयंती !

 

*भगवान दास पन्ना जिला संवाददाता * त्रिलोक न्यूज*

 

शाहनगर के सकल तारण तरण जैन समाज द्वारा सदी

के महान संत शिरोमणि आचार्य प्रवर तारण तरण महाराज जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर नगर के प्राचीन

जैन चेतयालय में मंदिर विधि का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर में पालना डालकर उसमें संत शिरोमणि द्वारा रचित श्रावका चार ग्रंथ को विराजा गया और सभी ने पालना झुलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया चांदी की पालकीमें आचार्य प्रवर संत तारण तरण मंडलाचार्य

महाराज द्वारा रचित ग्रंथ की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया लिया गया सामूहिक आरती उतार कर मंगल आशीर्वाद लिया गया इस पूरे आयोजन में सकल तारण तरण जैन समाज के चेत्यालय

के प्रबंधक शाह नगर सरपंच मनोज जैन जी सुरेश जैन मुन्ना जैन राकेश जैन अखिलेश जैन सुरेंद्र जैन प्रवीण

जैन अंशुल जैन धीरज जैन नीरज जैन काजू जैन एव जैन समुदाय के लोग बहुत संख्या में शामिल रहे !

 

*भगवान दास पन्ना जिला संवाददाता  *trilok news*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!