हैंड्स फॉर हैल्प संस्था ने बालक के ऑपरेशन के लिए 6 यूनिट ब्लड अरेंज किया
अलीगढ की हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामजिक को सूचना मिली के एक व्यक्ति जो जनपद बलरामपुर का रहने वाला है । उसका नाम संचित राम अपने 9 वर्षीय बेटे आशीष को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दिल के ऑपरेशन के लिए लाया है । ऑपरेशन के लिए 6 यूनिट्स ब्लड की आवश्यकता है । पिछले लगभग 14 दिन से काफी परेशान है | नाते रिश्तेदरों ने भी किनारा कर लिया है । संस्था को सूचना मिलने के बाद जब | टीम मेडिकल पहुँची तो देखा की वास्तिविक पिता अपने बेटे के उपचार के लिये काफी चिंतित व परेशान है । संस्था ने तत्काल ही रक्त की व्यवस्था की । जिससे ऑपरेशन हो गया । | यह सब आप सभी रक्तदाताओ के द्वारा ही हो पा पाया । इस कार्य मे संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ शिवम माहेश्वरी आदि भी उपस्थित रहे ।