पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जिले में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान, सीओ ट्राफिक विशाल चौधरी द्वारा किया जा रहा है वहानों चेक।पीलीभीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पीलीभीत पुलिस ने वीआईपी कल्चर पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विशेष अभियान के तहत पीलीभीत यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगे हूटर, नीली बत्ती और काली फिल्म उतरवा वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है वीआईपी कल्चर को लेकर विषेश चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हूटर बजाने वालों वाहनों को रोका गया। जिसके बाद यातयात कर्मियों ने उनके वाहनों से हूटर उतार लिए। जिनमें चार पहिया वाहनों के हूटर, लाल-नीली बत्तियां व शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया।
2,504 1 minute read