पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो के विरुध्द एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.06.2024 को थाना खड्डा की पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 193/2024 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात से संबंधित अभियोग का अनावरण करते हुए अभियुक्त अरूण उर्फ अर्पण पुत्र मनोज जायसवाल ग्राम सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को बंजारीपट्टी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद गमछा की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण–
*दिनांक 19.06.2024 को समय 8.49 बजे त्रियोगी शर्मा के गन्ने के खेत के पास एक अज्ञात पुरूष का शव मिला था पुलिस द्वारा शव का सिनाख्त होने पर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गई पोस्टमार्टम में आयी चोट से हत्या की आशंका होने पर वादी मुकदमा रहीम अंसारी S/O स्व0 सकुर अंसारी सा0 लखुआ बाजार टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/24 धारा 302 भा0द0वि0 विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत करया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त अरूण उपरोक्त व एक अन्य साथी ग्राम लखुआ लखुई व मृतक रमजान पुत्र रहीम अंसारी जो आपस में दोस्त थे दिनांक 18.06.2024 की शाम करीब 8 बजे ये तीनो लोग बंजारीपट्टी सोहरौना अण्डरपास के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर गांजा पी रहे थे तभी मृतक रमजान ने अभियुक्त की मृतक मां की बहुत ही भद्दी-भद्दी गाली देने लगा जिससे इनके बीच हाथापाई होने लगी, वे सभी वहां से हटकर खेत की तरफ चले गये वहां जाने पर पुनः इन लोगो में गाली गलौज हुआ तब अभियुक्त अरूण उर्फ अर्पण उपरोक्त तथा एक अन्य साथी ने मिलकर रमजान को खूब मारा जिससे रमजान वही गिर गया और बडबडाने लगा गुस्से में आकर अपने दोस्त के गमछे से दोनों ने मिलकर रमजान का गला कस दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी एवं स्थित नहर के झाडियो में गमछा छुपाकर रमजान की मोबाईल उसी नहर में फेंक दिया और वहां से भाग गये।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 193/2024 धारा 302 भा0द0वि0 थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
अरूण उर्फ अर्पण पुत्र मनोज जायसवाल ग्राम सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*बरामदगी का विवरण-*
घटना के समय अभियुक्तगण द्वारा प्रयोग किया गया एक अदद गमछा,
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 शर्मा सिह यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3. का0 धीरज कुमार राव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4. का0 विश्वजीत यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5. का0 उमेश यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर