
*पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा रात में गश्त न करने पर चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। किसानों के खेतों पर लगे पंपिंग सेट प्रतिदिन चोरी हो रहे हैं। अब तक दर्जनभर से अधिक पंपिंग सेट चोरी हो चुके हैं। शनिवार की रात फिर चोरों ने थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत पर लगे पंपिंग सेट चोरी कर ली है। 20 दिन पहले बलरामपुर में चोरों ने घर में घुसकर नगदी और जेवरात सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली थी लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही चोरियों से लोगो में दहशत है।
घुंघचाई थाना क्षेत्र मे पिछले एक महीने से चोरी का ग्राफ बढता जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस नींद से नहीं जाग रही है। इन दोनों कर किसानों के खेतों पर लगे पंपिंग सेट चोरी कर रहे हैं। 20 दिन में एक दर्जन से अधिक चोरों ने पंपिंग सेट चोरी कर लिया है। शनिवार की रात थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के पास घुंघचाई निवासी करुणा शंकर बाजपेई के खेत में लगे चोरी कर ली है। इससे पहले गांव के ही रामकृष्ण शर्मा के खेत पर लगे पंपिंग सेट चोर चोरी कर ले गए थे। उसके अलावा 3 दिन पहले गुरुवार की रात शहबाजपुर निवासी कुलदीप सिंह की पपिंग सेट चोरी हो गई थी। घनश्यामपुर निवासी परमजीत सिंह की खेत पर लगी पपिंग सेट चोरों ने चोरी कर ली थी घुंघचाई के रहने वाले रामबहादुर त्रिवेदी और दिलावलपुर निवासी रवि शुक्ला , बलरामपुर निवासी कल्याण सिंह की पंपिंग सेट पुलिस चौकी के पीछे से चोरी कर ली गई। बेखौफ चोर एक दर्जन से अधिक पंपिंग सेट चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस गस्त की पोल खोलकर रख दी है। लेकिन इसके बाद भी घुंघचाई पुलिस अभी तक नींद में है। इन घटनाओं के अलावा पांच जून को बलरामपुर पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर सिकंदर यादव के घर में चोरों ने घुसकर 1,35 लाख रुपए की नगदी और जेवरात सहित करीब पंद्रह लाख रुपए की चोरी कर ली थी सभी घटनाओं के तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के लापरवाही के चलते चोरी की घटनाओं पर अंकों से नहीं लग पा रहा है। बेखौफ चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सिंचाई के लिए किसानों के खेतों पर लगे पंपिंग सेट लगातार चोरी हो रहे हैं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी जा रही है लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। किसान खेतों पर रहकर रत जगा कर रखवाली करने में जुटे हुए हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण और किसान दहशत में हैं। चोर लगातार खेतों पर लगे पपिंग सेट को निशाना बना रहे हैं। दर्जनों घटनाएं होने के बाद भी खुलासा ना होने से लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। हालांकि कुछ चोरी की घटनाओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खानापूरी कर ली लेकिन घटना का बर्कआउट करने की हिम्मत नही जुटाई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गस्त नहीं की जा रही है जिससे लगातार घटनाएं हो रही है।
——
शनिवार की रात पंपिंग सेट चोरी होने की तहरीर मिली है
इससे पहले की तहरीरें थाने में दी गई है कुछ घटनाओं की प्राथमिकी लिख दी गई है। पुलिस लगातार रात्रि गस्त कर रही है मैं भी रात भर गस्त कर रहा हूं। जो घटनाएं हुई है उनकी जांच कराई जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी हुआ माल को no बरामद किया जाएगा आज से रात्रि गस्त और भी बढ़ा दी गई है। अब कहीं भी चोरी की घटनाएं नहीं होने दी जएगी
विशेष कुमार थानाध्यक्ष, घुंघचाई