Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजौनपुरताज़ा ख़बरें

जौनपुर। तीन पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई हुए इधर से उधर।

तीन पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई हुए इधर से उधर

जौनपुर।एसपी डा० अजय पाल शर्मा ने लापरवाह तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है तथा कइयों का कार्य क्षेत्र बदल दिया। एसपी के इस कार्रवाई के जद मे जफराबाद चौकी प्रभारी अरविन्द यादव, गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी राजेश राम व खुटहन दरोगा के सर्वजीत यादव आए है।
इसी क्रम मे सिविल लाइन चौकी प्रभारी रही मिथिलेश कुमारी को मडियाहूं थाना, चुनाव सेल से राजेश्वर पाडेय को खुटहन, लाईनबाजार से राजेन्द्र नाथ को प्रभारी चौकी धनियामऊ, पुलिस लाईन से ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी को जफराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी, सरायमोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामसुन्दर मौर्य को खुटहन थाना, सुरेश सिह, उपनिरीक्षक जिला जेल चौकी प्रभारी को सिविल लाईन चौकी का दायित्व सौपा है। एसपी के कडे तेवर के चलते लापरवाह किस्म के दरोगाओ मे खलबली मच गयी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!