Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

सीकर. जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग द्वारा एसके स्कूल के ग्राउंड में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव ने भी योग किया। जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों ने रविन्द्र धाबाई के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक, डॉ. रजनी प्रभा, अभिलाषा रणवां, महावीर जांगिड़ के निर्देशन में प्रात: 7 बजे विद्यार्थियों व आमजन को योग प्राणायाम व आसन करवा कर योग दिवस की शुरुआत की। जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व शहर के लोगों ने भाग लेकर योग किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योग जरूरी है। मेरी सभी बच्चों से अपील है कि वह प्रतिदिन योग करें, इसकों अपनी आदत में रखें ताकि वे अपनी पढ़ाई के तनाव को दूर रख सके। उन्होंने कोचिंग संस्थानो के बच्चों से भी आग्रह किया है कि वें अपने संस्थान में अध्ययनरत् बच्चों को योग के प्रति जागरूक् करें ताकि वें अपने जीवन में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सके। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि योग को हर घर तक पहुंचाएं जिससे हर घर के नागरिक स्वच्छ और निरोग रह सके। उन्होंने योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योग गुरू बाबा रामेदव का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी बदौलत आज योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। उन्होंने कहा कि आज योग दिवस के कार्यक्रम में शहर के लोगों सहित बच्चों को योग करवाया गया है जिससे वे योग को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग से स्वास्थ्य लाभ, मन शांत रहता है, इसके साथ ही पारिवारिक सामंजस्य और पारिवारीक समरसता का सबसे अच्छा तरीका है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सरस्वती ने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में योगाभ्यास प्रतिभागियों को मनसुख रणवां स्मृति संस्थान की अभिलाषा रणवां ने सभी को औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरित किया गया।

कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ में स्कूली बच्चों ने भाग लिया वहीं जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों, शहर के युवा, बुजुर्ग महिलाओं ने भी योग प्रणाम करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी भागीदारी निभाई। जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईपीएस शाहिन सी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परीडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक आयुर्वेद बनवारी लाल शर्मा, सहायक निदेशक राजेश शर्मा,योगेश मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारी, सीओ स्काउट बसंत लाटा, योग प्रभारी नीलम मीश्रा, बी.एल मील, समाज सेवी विनोद नायक, शेर सिंह सुण्डा, संभाग एवं जिला अध्यक्ष व्यापार महासंघ रजिस्टर्ड सीकर के अरूण भूकर, लॉयन्स कल्ब, डायमण्ड, आरोग्यम एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, नवोदय अस्पताल, गायत्री पीठ , पतंजली योग संस्थान, भारत माता मंदिर, जिल के जनप्रनिधि, अधिकारी, कोचिंग संस्थानों के बच्चें एवं उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!