COVID-19Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedताज़ा ख़बरें

छाड़ी नदी की सफाई एवं खुदाई कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे सांसद आलोक कुमार सुमन एवं प्रमोद कुमार पटेल ,

छाड़ी नदी की सफाई एवं खुदाई कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे सांसद आलोक कुमार सुमन एवं प्रमोद कुमार पटेल

गोपालगंज,

गोपालगंज जिला अंतर्गत गंडक नदी हीरापकड़ से नदी से निकली अकाली नहर छाड़ी नदी जो गोपालगंज शहर होकर सिवान, छपरा होकर हाजीपुर गंगा नदी मे मिलती है, उसकी सफाई एवं खुदाई निर्माण कार्य के लिए सांसद डा आलोक कुमार सुमन ने बिहार सरकार जलसंसाधन विभाग से गंगा नदी जोडो योजना तहत 69.89 करोड़ की राशि स्वीकृति एवं मंजूरी दिलाकर गोपालगंज जिले वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है l जिस कार्य का आज सांसद शह जद(यू0)राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाo आलोक कुमार सुमन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता नेहा रानी, कनीय अभियंता मनोज कुमार, जद(यू0) प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल के साथ निरिक्षण किया l निरिक्षण के क्रम मे सांसद डाo आलोक कुमार सुमन ने बताया की लोकसभा चुनाव जितने के बाद मेरी प्रथम प्राथमिकता थी की हिरापाकड़ से गोपालगंज, सिवान, छपरा होकर हाजीपुर गंगा नदी तक छाड़ी नदी तक जिले वासियों के हित मे पुनः जीवित किया जाय l जिसकी कुल लम्बाई 170 किलो मीटर है, सांसद ने बताया की गोपालगंज जिला अंतर्गत जिसकी लम्बाई 53 किलोमीटर है जिसमे से 42 किलोमीटर निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है l सांसद ने बिभागिए पदाधिकारियों को शेष निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया l निरिक्षण के समय विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, नेहा रानी, मनोज कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष शह प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, जदयू नेता योगेंद्र राम, रामाशीष सिंह, अमरेंद्र कुमार बारी, बुलेट सिंह, धर्मराज सिंह, चेतन श्रीवास्तव, हरेराम राय,भरत प्रसाद, सोनू कुमार, छोटेलाल साह, सोनू अम्बेडकर, उपेन्द्र कुमार महतो, प्रमोद कुमार दुबे सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!