जिला विधिज्ञ संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
गोपालगंज।। जिला विधिक संघ का चुनाव आयोजित होने के बाद आज सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके मंच संचालन जिला विधिक संघ ने किया था। विख्यात कवि और एडवोकेट मनीष कुमार मिश्रा ने इस दौरान अध्यक्ष पद पर गुलाम नबी आजाद, मुन्ना मिश्रा ने शपथ ली तो वहीं महासचिव के रूप में मनोज कुमार मिश्रा ने शपथ ग्रहण किया और रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी तथा उदय नारायण मिश्रा सहित उपाध्यक्ष के लिए शपथ ली। कार्यकारिणी में देव नाथ तिवारी सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने बारी-बारी से इस समारोह में अधिवक्ताओं के लिए कार्य करने की शपथ ली।