![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
हरदी स्कूल में दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
सरसींवा, भटगांव //आज के दिन को पुरे देश भर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मनाया जाता हैं, इसी के कड़ी में नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के भटगांव तहसील अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में आज दसवें विश्व अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया एवं प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतिदिन योग से दिन की शुरुवात करने से हमारा दिन ऊर्जा से भरपूर रहता है हम अपने कार्य को पूरा करने में सक्षम होते हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के प्रधान पाठक श्री रामदुलार निराला ने बच्चों को योग दिवस का शुभकामना देते हुए योग करने का लाभ बताया एवं
योग हमारे दिनचर्या में शामिल हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए, योग दिवस में उपस्थित प्राथमिक शाला हरदी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों से कहा |
अंतराष्ट्रीय योग दिवस में विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्राम हरदी की महिलाए जिनमे मुख्य रूप से श्रीमती निर्मला खूंटे, तिहारिन, राममती खूटे, प्रभा निराला, भारती, रानू, शिवम एवं समस्त शाला परिवार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।