
गौरेला नगर में सार्वजनिक श्री मद भागवत कथा,पांच कुंडीय श्री महामृत्यंजय महायज्ञ,18 पुराण का पारायण एवम् विशाल संत सम्मेलन का आयोजन 19 से 27 फरवरी तक होने जा रहा है| उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये आचार्य बालकृष्ण शुक्ला ने बताया की धर्म नगरी गौरेला में बस स्टैंड के पास शर्मा सा मिल, समता नगर में यह आयोजन पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न होगा| पुरानी लंका चित्रकूट पीठाधीश्वर, श्रीमज्जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज की प्रेरणा-उपस्थिति में एवं श्रीमज्जगतगुरु रामानुजाचार्य पूज्य श्री देवप्रवर प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन होना है। इसी के साथ 5 कुण्डीय सवा करोड़ श्री महामृत्युंजय हवनात्मक महायज्ञ,18 पुराण का सम्पूर्ण पारायण पाठ 35 योग्य विद्वान आचार्य-ब्राम्हणों द्वारा होंना सुनिश्चित हुआ हैं । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार, 26 फरवरी को रात्रि- 9 बजे से सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सामूहिक रुद्राभिषेक का भी आयोजन रहेगा। 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा से कार्यक्रम प्रारंभ होगा | प्रतिदिन प्रातः 07.30 से 12 बजे तक हवन पूजन होगा व दोपहर 03 से 07 बजे तक कथा होगी | विशाल संत सम्मेलन में अनेक तीर्थो से108 विभिन्न जगतगुरु, महामण्डलेश्वर एवम् सन्त पधारेंगे और नगरवासीयों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे |
आचार्य बालकृष्ण शुक्ला ने सभी नगरवासियों को सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया है|