![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0064-scaled.jpg)
*समय-सीमा बैठक में नगर निगम आयुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश*
खण्डवा, 12 फरवरी: नगर निगम सभागार में आज सुबह नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक (TL मीटिंग) आयोजित की गई। बैठक में निगम के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही, जिसमें नगर विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज करें*
नगर निगम क्षेत्र में नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की सख्त हिदायत दी गई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अतिक्रमण प्रभावी रूप से हटाए जाएं।
*अवैध होर्डिंग्स पर होगी सख्त कार्रवाई*
नगर निगम क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन पर त्वरित कार्रवाई की जाए और वार्षिक टेंडर प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि विज्ञापन संबंधी कार्य नियमों के तहत संचालित हो सकें।
*जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने पर जोर*
बैठक में जल आपूर्ति प्रणाली को और अधिक व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने की बात कही गई। नागरिकों को यह समझाने की जरूरत बताई गई कि उन्हें पहले से ही सब्सिडी दर पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, पानी की लागत और आपूर्ति प्रक्रिया से जनता को अवगत कराने पर जोर दिया गया।
*आवारा मवेशियों और अतिक्रमण पर सख्त कदम*
आयुक्त ने आवारा मवेशी, अतिक्रमण कार्रवाई, टैक्सेशन, ई-केवाईसी और संपत्ति विवादों में नगर निगम की भूमिका को स्पष्ट किया। इन विषयों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
*कार्यालय समय का सदुपयोग अनिवार्य*
नगर निगम में कार्यालय समय के दुरुपयोग को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने कड़ा संदेश दिया कि जो कर्मचारी कार्यालय समय में समय व्यर्थ करते हैं या कंप्यूटर पर गेम खेलते हैं, उन्हें तुरंत अतिक्रमण दल या राजस्व वसूली टीम में भेजा जाए और उनका वेतन काटा जाए।
*समय पर काम पूरा करना प्राथमिकता*
आयुक्त ने कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर काम पूरा होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
*बिल्डिंग परमिशन लंबित न रहें*
बैठक में बिल्डिंग परमिशन प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि आवासीय और व्यावसायिक निर्माण कार्य बिना अनावश्यक देरी के पूरे हो सकें।
*संजीवनी क्लीनिक के कार्य जल्द पूरे करें*
संजीवनी क्लीनिक से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे किए जाएं।
*खुले में मांस बिक्री और प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई*
नगर निगम क्षेत्र में खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्पॉट फाइन की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो।
*नए नल कनेक्शन और संपत्ति पंजीकरण समानांतर हों*
बैठक में निर्देश दिया गया कि नए जल कनेक्शन की प्रक्रिया संपत्ति पंजीकरण के साथ समानांतर रूप से चलाई जाए। अवैध कनेक्शनों को शीघ्र वैध करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
*अवैध कॉलोनियों पर होगी एफआईआर*
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। अब एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए ताकि शहर का सुनियोजित विकास हो सके।
*अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित*
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के अलावा उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर के विकास और जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सख्त निर्णय लिए जाएंगे और उन्हें कड़ाई से लागू भी किया जाएगा।