
जालालपुर (अंबेडकरनगर)। जैतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर बाजार के पास पुलिया के नीचे बुधवार को एक नवजात का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि बुधवार को अमरपुर बाजार के निकट पुलिया के नीचे लोगों ने एक नवजात का शव पड़ा देखा। जंगली जानवरों ने उसके शरीर को कई जगह से नोंच डाला था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस बीच बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए। लोग तमाम तरह के कयास लगाते रहे। थोड़ी देर में पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव का पंचनामा कर बाजारवासियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।