Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अबैध शराब परिवहन करते 06 पेटी शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार 

अबैध शराब परिवहन करते 06 पेटी शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्ता

अमरपाटन।

               श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन निरी0 खगेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे अपराधियो पर नकेस कसने के तारतम्य मे अबैध शराब परिवहन करने करने वाले 02 आरोपी मोटर सायकल सहित चढे पुलिस के हत्थे ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 18.06.2024 उपनिरी0 शिव बालक वर्मा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम असरार तरफ से अनूप पटेल देवरी जगदीशपुर का अपने दो साथियों के साथ अलग- अलग मोटर सायकिलों में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे हैं । मुखबिर की सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराते हुये हमराही स्टाफ व गवाहान के ग्राम बर्रेह रामपुर रोड निर्माणधीन नहर के पास पहुंचे आने वाले वाहनो को चेक किया जा रहा था तभी दो मोटर सायकल असरार तरफ से आती दिखी । एक मोटर सायकल जिसमे चालक व एक व्यक्ति काला बैंग रखकर पीछे बैठा था जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया एवं एक मोटर सायकल जिसे अनूप पटेल चला रहा था वह असरार तरफ भाग गया । पकड़े गये मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी कंचनपुर थाना नादन जिला मैहर एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आयुष स्वीपर पिता रविन्द्र कुमार स्वीपर उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला मैहर का होना बताया । काले बैक को खुलवाकर चेक किया गया जिसके अंदर गोवा 50 पाव अंग्रेजी गोवा शराब, 100 पाव देशी प्लेन शराब , 150 पाव देशी मशाला कुल 300 पाव कुल शराब 54 लीटर कीमत 28500/- रुपये की होना पाई गई । उपरोक्त आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर उक्त शराब एवं बिना नंबर की मोटर सायकल व 02 नग मोबाइल फोन जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है । जिनको आज दिनांक 19.06.2024 को पेश माननीय न्यायालय किया जाता है एवं फरार आरोपी अनूप पटेल की पता तलास की जाती है ।

अपराध क्रमांक 320/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

नाम पता आरोपी

सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी कंचनपुर थाना नादन

आयुष स्वीपर पिता रविन्द्र कुमार स्वीपर उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नं05 अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला मैहर

जप्ती मशरुका

300 पाव शराब कुल 54 लीटर कीमती 28500/रुपये

  बिना नंबर की TVS मोटर सायकल कीमती 01 लाख रुपये

कुल कीमती 128500/ रुपये

सराहनीय भूमिका

निरी0 के0पी0 त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन, उपनिरी0 शिव बालक वर्मा, प्रआर0 813 संजय सिंह, आर0 896 विकाश शिवहरे , आर0 983 सुरजीत सिंह

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!