दरभंगाबिहार

दरभंगा जिला के बिरौल प्रखण्ड में 20 जून को तथा 21 जून को दरभंगा समाहरणालय परिसर में किया जाएगा बैट्री चालित ट्राई साईकिलों का एक दिवसीय मरम्मती कार्य।

दरभंगा: जन-सम्पर्क शाखा सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के लिए एलिम्को (भारत सरकार) से क्रय की गई बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, जो दिव्यांगजनों के बीच दरभंगा जिला अन्तर्गत वितरित की गई थी, उन सभी बैट्री चालित ट्राई साईकिलों का 20 जून 2024 को बिरौल प्रखण्ड मुख्यालय में तथा 21 जून को दरभंगा, समाहरणालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के निकट एक दिवसीय परीक्षण शिविर (मरम्मती कार्य) पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे सभी दिव्यांग जिनके ट्राई साईकिल में किसी तरह की खराबी या समस्या हो तो ससमय शिविर में आकर अपने बैट्री चालित ट्राई साईकिल का मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे।

Sitesh Choudhary

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!