दर्जन भर से अधिक स्टांप वेंडर पहुंचे उपनिबंधक कार्यालय
उपनिबंधक के माध्यम से स्टांप आयुक्त लखनऊ को भेजा पत्र
लम्भुआ सुलतानपुर। स्टाम्प विक्रेता संघ के अध्यक्ष शिवसकल सिंह की अगुवाई में स्टाम्प विक्रेताओ ने दिया ज्ञापन,दर्जन भर से अधिक स्टांप वेंडरो ने शासन द्वारा की जा रही उपेक्षा और शोषण के संबंध में स्टांप आयुक्त लखनऊ को लिखा प्रार्थना पत्र, जिसके लिए सुबह ही स्टांप विक्रेता बाकायदा स्टाम्प विक्री परिसर में इकट्ठा हो गए। जहां पर सर्वसम्मति से निर्णय के बाद उप निबंधक कार्यालय पहुंचे।विभिन्न मांगो को लेकर स्टांप विक्रेताओं ने उपनिबंधक को पत्र सौंपा।
स्टांप वेंडर शिवसकल सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि वेंडर्स फिजिकल स्टांप पेपर पर दी जा रही एक प्रतिशत बट्टा (कमीशन) को ई-स्टांप पर भी दिया जाये,
ई-स्टांप बिक्री की अत्यंत जटिल व्यवस्था का सरलीकरण किया जाय,ई-स्टांप में स्टांप ड्यूटी को छोडकर समस्त प्रकार के संसोधन किया जाय,स्टाम्प वेंडर्स कल्याण अधिनियम पारित किया जाय,स्टांप वेंडर्स को भी आई.डी कार्ड जारी किया जाय, श्री सिंह ने बताया कि आज सभी स्टांप विक्रेता विभिन्न मांगों को लेकर कार्य से विरत रहे और आगे की स्टांप बिक्री से विरत रहेंगे यह हड़ताल माग पूरी होने तक जारी रहेगी।इस मौके पर हरिगोविंद ,प्रमोद सिंह,रामजनक,प्रधुम्म,राजेश वर्मा, अवनीश झा,विनोद ,विनय चिंरनजीव मिश्रा,आनन्द जायसवाल, सन्दीप बरनवाल,आदि मौजूद रहे ।