देवीजी पहाड़ी के पीछे मिली तीन लाशों के संदर्भ में मैहर पुलिस का प्रेसनोट
मैहर। दिनांक 16.06.24 को शाम करीबन 5 बजे सूचनाकर्ता स्नेह गौतम पिता संतोष गौतम पता मैहर द्वारा पुलिस को सूचना दिया कि निर्मला राठौर निवासी देवीजी द्वारा बताया गया कि देवीजी वैन मार्ग से आल्हा तालाब जंगल के रास्ते लकडी बीनने गयी थी, उसने बताया कि पेड में दो नवयुवक व एक महिला की लाश फांसी के फंदे से लटक रही है सूचना की तस्दीक मौके पर देवीजी चौकी का पुलिस बल द्वारा मोके पर जाने पर शव पेड़ पर लटकते पाए गए
घटना को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक व इंचार्ज थाना प्रभारी कोतवाली मैहर महेन्द्र गौतम और एफ. एस. एल टीम रीवा प्रभारी डां आर. पी शुक्ला द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया घटनास्थल पर प्राप्त तीनों शवो पर गरम कपडे पहने होना पाए गए एवं सभी की कमर से निचले हिस्से की केवल हड्रियां पाई गई अज्ञात तीनों मृतकों की अप्राकृतिक मृत्यु होना पाए जाने से मर्ग क्रमांक 85,86,87/24 धारा 174 crpc कायम कर जांच में लिया गया
मौके पर मृतक महिला के पास से ज्वेलर्स की दुकान का पर्स जिसमें सीधी जिलें कापता लिखा हुआ था, एवं दो मोबाइल बंद जप्त किये गए शिनाख्त हेतु तत्परता से प्रयास किए आसपास के जिलों विशेष कर सीधी जिले को सूचित कर एक साथ तीन व्यक्तियों के गुम होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो गुम नहीं होना नही बताया गया मंदिर परिसर व मेला छेत्र के आसपास दुकानदारों से पतारसी की गई जिसके माध्यम से मृतक महिला के भतीजें भोला एवं उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त मृतकों की पहचान हेतु शवो के फोटो संभावित रिश्तेदारों को भेजे गए जो देर रात्रि परिजन भतीजा भोला आदि उपस्थित हुए जिन्होंने तीनों शवो को उनके आसपास मिलने वाले समान कपड़ों आदि को देखकर पहचान की और बताया कि तीनों मृतक जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में दर्शन हेतु मैहर गए थे जो अब तक नहीं लौटे मृतक मां वह दोनों बेटे मैहर में आकर कई बार महीना तक रुक कर दर्शन पूजन में लीन रहते थे इस कारण उनके गुमने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी मृतकों की शिनाख्त 1-छुटकी साकेत पति शेषमणि साकेत उम्र 50 वर्ष 2-राजकुमार साकेत पिता शेषमणि साकेत 26 वर्ष 3- दीपक साकेत पिता शेषमणि साकेत के उम्र 23 वर्ष सभी निवासी ग्राम रामगढ़ थाना जमोड़ी जिला सीधी के रूप में हुई। उक्त मृतको का शव पंचनामा कर पीएम हेतु मेडिकोलीगल संस्थान सतना डॉक्टरों की टीम से कराने हेतु भेजा गया है मृतकों के सबन्ध और घटनास्थल के संबंध में तत्परता से तीन पुलिस टीम बनाकर विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित की जा रही है प्राप्त जानकारी उपलब्ध साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई शीघ्रता से की जाएगी।