Oplus_131072
जमशेदपुर शिखो के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देवजी के सहीदी दिवस के अवसर पर एवं नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से सारजमदा गुरुद्वारा कमेटी नौजवान सभा शिख स्त्री सत्संग सभा के सौजन्य से सालगझूरी रेलवे फाटक के पास चना प्रसाद एवं ठंडा पानी सरबत का छबील लगाया गया।
इस कार्यक्रम में शिख समाज के गंयमान लोग उपस्थित हुए ।