
खुनुवां। नेपाल के पाल्पा में एक स्कार्पियो खाई में पलट गई। इस हादसे में नौ लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक रविवार स्कार्पियों सुबह करीब 4:30 बजे निस्दी ग्रामीण नगर पालिका केंद्र से रामपुर लौट रही थी और निस्दी 4 झग्यालटुंग के पास अनियंत्रित हो कर सड़क की बायीं ओर की दिवार से टकरा कर खाई में गिरने से हादसा हो गया। जिला पुलिस कार्यालय पाल्पा के सूचना अधिकारी सुगंध श्रेष्ठ ने बताया कि स्कार्पियो में सवार कुल नौ घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए प्रभास के लुंबिनी मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायलों की हालत मध्यम है। घायलों में पाल्पा के रामपुर नगर पालिका 5 की डोलमा खंडाल, वार्ड नंबर नौ की रचना राणा, वार्ड नंबर 5 की अनिशा सिंह ठाकुरी, एक युवक व ममता श्रेष्ठ शामिल हैं। सबीना राणा वार्ड नंबर 4 की 19 श्रेया रूचल, वार्ड नंबर 5 की दीपा हिस्की मगर, ड्राइवर मोहन अर्याल और शंकर श्रेष्ठ घायल हो गए।