प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर विजय कुमार वर्मा ने आमजन को अवगत कराया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29.07.2024 से 03.08.2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यदि कोई ईच्छुक व्यक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लम्बित अपने मामले को इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित कराना चाहते हैं तो अपने मामले को लोक अदालत में सूचीबद्ध कराने हेतु शीघ्र ही अपने निकटतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 28.07.2024 से पहले सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाली इस विशेष लोक अदालत में श्रम वाद, चेक बाउन्स के मामले (धारा 138 NI Act), मोटर दुर्घटना मामले, अन्य क्षतिपूर्ति मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले, सेवा सम्बन्धी मामले, कर सम्बन्धी मामले, शैक्षणिक मामले, भरण-पोषण सम्बन्धी मामले, बन्धक सम्बन्धी मामले, उपभोक्ता संरक्षण सम्बन्धी मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (दीवानी व आपराधिक), धन वसूली सम्बन्धी मामले, आपराधिक शमनीय मामले, भूमि सम्बन्धी मामले, अन्य दीवानी मामले का निस्तारण किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय या अपने जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, इलाहाबाद, ई- मेल hclsc@allahabadhighcourt.in सम्पर्क सूत्र-0532-2422335, 2422336, 2422337, 2421611-18 या उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ ई-मेल- upslsa@nic.in सम्पर्क सूत्र-0522-2286395, 2286265 या उच्च न्यायालय विधिक सेवा उप समिति, खण्डपीठ, लखनऊ, ई- मेल – hclsclko@allahabadhighcourt.in सम्पर्क सूत्र-0522-2722500, 2722501-05 पर सम्पर्क कर सकते हैं।