Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

*बिहार के विकास में मोदी सरकार का योगदान_डॉ प्रेम कुमार**

*बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने योगदान को गिनाते हुए कहा कि हवाई अड्डा के क्षेत्र में_पटना हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार के लिए 1216.90 करोड़ ₹,दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण में विस्तार हेतु ₹120 करोड़। दरभंगा, गया तथा पटना हवाई अड्डे पर विमान सेवा का विस्तार। पूर्णिया एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट की स्वीकृति। रेल क्षेत्र में पटना हार्डिंग पार्क में नया टर्मिनल 88.3 8 करोड़ ₹ की लागत से। जोगबनी, विराटनगर (नेपाल)रेल लाइन422करोड़ ₹ जयनगर, कुर्था ( नेपाल)के लिए ₹548 करोड़ ₹,सुगौली वाल्मीकीनगर के लिए 1215.55 करोड़ ₹, मुजफ्फरपुर के लिए 1185.73 करोड़ ₹ दिए गए। स्वास्थ्य विभाग में मोदी सरकार के मुजफ्फरपुर,सुगौली विद्युतीकरण और दोहरीकरण के लिए 1185.73 करोड़ ₹,स्वास्थ्य विभाग में मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल के लिए 198.15 करोड़ ₹, दरभंगा एम्स के लिए 1264 करोड़ ₹,पूर्णियां, छपरा, समस्तीपुर,सीतामढ़ी,झंझारपुर,सीवान,बक्सर एवं जमुई मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति एवं ₹1089 करोड़ ₹,बिहटा में श्रम नियोजन मंत्रालय का मेडिकल कॉलेज। दरभंगा, मुजफ्फरपुर,गया,भागलपुर,पटना मेडिकल कॉलेज के विस्तार हेतु ₹900 करोड़।कृषि क्षेत्र में किसान सम्मान निधि 82 लाख 58 किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष। बरौनी खाद कारखाना 8,388 करोड़ ₹ की लागत से पुनः चालू। 17 एथेनॉल प्लांट की केंद्र सरकार की स्वीकृति। जर्दालू आम, कतरनी चावल,मगही पान,शाही लीची,मिथिला का मखाना को जी आई टैग। शिक्षा विभाग में_विक्रमशिला,भागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना। केंद्रीय विश्वविद्यालय गया को 309.44 करोड़ ₹ का नया भवन। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी की स्वीकृति।उपरोक्त सारी योजनाएं मोदी सरकार की देन है।*

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!