जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में किसान दिवस संपन्न
जिलाधिकारी विशाख जी . अय्यर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया । किसान दिवस में किसान बन्धुओं द्वारा दशहरा पर्व के दृष्टिगत इगलास क्षेत्र में स्थित धरणीधर सरोवर में साफ – सफाई , जर्जर एवं ढ़ीली विद्युत लाइनों को बदले जाने , बरौली एवं बिलूपुरा विद्युत
क्षमता वृद्धि के साथ ही रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने की बात रखी गयी । डीएम ने इस पर अधीक्षण अभियंता विद्युतको नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान बन्धुओं को सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है , इसलिए इसे सुनिश्चित किया जाए । किसान संगठनों द्वारा अवगत कराया गया कि रजवाहों में टेल तक पानी नहीं पहुँच रहा है । जाफरी ड्रेन एवं नहटोई ड्रेन की अच्छे से तलीझाड़ सफाई करा दी जाए तो शहर की जलभराव की समस्या के समाधान के साथ ही सिंचाई की समस्या भी दूर होगी । इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , उप कृषि निदेशक यशराज सिंह , जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल , सभी एसडीएम , बीडीओ , सम्बन्धित विभागीय अधिकारी , विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारीगण एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।