‘ एएमयू प्रोफेसर ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कार्यशाला का संचालन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन एवं शोध संकाय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर सलमा अहमद ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन विभाग में “ रुचिपूर्ण केसेज तैयार करना ” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन किया । प्रोफेसर अहमद ने कहा कि शिक्षण की केस स्टडी पद्धति पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से प्रचलित है और इसका प्रयोग आज भी किया जाता है । जो इस बात का प्रमाण है कि यह हर काल में प्रबंधन में शिक्षण का एक अनिवार्य घटक रहा है । उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विभागों शिक्षकों और शोध छात्रों ने भाग लिया ।