
सिसवा बाजार महराजगंज _ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से _ रवि कुमार की रिपोर्ट _ भारत_नेपाल के सोनौली बार्डर पर गुरुवार को एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया तस्कर अमित साहनी पुत्र महेन्द्र साहनी निवासी हरदी डाली के ग्राम बजरडिहवा का रहने वाला बजरडिहवा भट्टा के पास सागौन के बगीचे के रास्ते में गिरफ्तार किया गया तस्कर के पास से आठ बोरी प्याज व छह बोरी यूरिया बरामद की गयी |