कोरबा: खदानों मे होने वाली ब्लॉटिंग आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। ब्लॉस्टिंग की क्षमता अधिक होने से आसपास के गांव की जमीन दहल जा रही है। इससे दीवारों में दरार पड़ रही है।
खदान के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं, मामला भिलाई बाजार का है। एसईसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों से परेशान ग्रामीण हजारों की संख्या में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे जहां उनके द्वारा अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा गया एवं मांगों पर विचार करने तथा ग्रामीणों को उचित न्याय की मांग की गई
इस मामले पर ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि secl के द्वारा मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है, तथा हैवी ब्लास्टिंग के माध्यम से ग्रामीणों को डराया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण डर के जगह खाली कर दें, ग्रामीणों का कहना है कि हम वर्षों से उस क्षेत्र पर काबिज है अगर हमें रहने की जगह नहीं दी जाएगी तो हम कहां जाएंगे हमें प्रशासन और सरकार से उचित न्याय की आस है
पुलिस के जवानों ने दिखाई इंसानियत
अक्सर देखा गया है कि कोई भी जुलूस या सभा मे कलेक्टर या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देने जाता है तो गिने-चुने लोगों को ही कलेक्टर परिसर में अधिकारियों से मिलने जाने की अनुमति होती है,परंतु वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को धूप से बचाते हुए कलेक्टर परिसर में शांतिपूर्वक बैठने की अनुमति दी गई,
नाराज भू- विस्थापित ने कटघोरा एसडीएम एवं पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन
नाराज भू- विस्थापित ने कटघोरा एसडीएम एवं पटवारी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया,प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापित ने बताया कि कटघोरा एसडीएम एवं पटवारी द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया गया, ग्रामीणों ने कटघोरा SDM एवं पटवारी को तत्काल हटाने की भी मांग की है,