सालीचौका में निकाली नमामि गंगे/जल गंगा संवर्धन अभियान कलश यात्रा
सालीचौका l शासन के निर्देशानुसार बुधवार को नगर परिषद सालीचौका के वार्ड क्रमांक 02 में नगर के हदय स्थल श्रीदेव राधाकृष्ण मंदिर से श्री खेरापति माता मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के नागरिकों को पानी के अपव्यय को रोकने एवं जल संरक्षण बचाव की महत्ता का संदेश दिया गया। आयोजन के दौरान कलशों को सजाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से एवं अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा जनप्रतिनिधि श्रीराम नारायण बड़कुर समाजसेवी सुरेंद्र राय (सोनू भैय्या) द्वारा पूजा अर्चना कर यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी शर्मा , प्रतिनिधी रामनारायण बड़कुर पार्षद किरण मेहरा हक्के अहिरवार, समाजसेवी सुरेंद्र राय इंजीनियर सुश्री मोहिनी कड़पेती, तेजपाल पटेल , सामुदायिक संगठन रामेश्वरी गौड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित समूह की महिलाए सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट टीम से वर्षा बर्मन मनोज वर्मा सोनू मेहरा उपस्थिति रही ।
2,505 1 minute read