![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) नए आर्मी चीफ (Army Chief) होंगे. वर्तमान में थल सेना के उपप्रमुख (Deputy Chief of Army Staff) के रूप में कार्यरत उपेन्द्र द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज सी पांडे (General Manoj Pand) का स्थान लेंगे. जनरल पांडेय 30 जून, 2024 को रिटायर हो रहे हैं. जनरल पांडे पहले 31 मई को रिटायर होने वाले थे, लेकिन फिर सरकार ने उनका कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया था |
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नए भारतीय सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया l उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया। वह 30 जून की दोपहर को मौजूदा जनरल मनोज पांडे से पदभार ग्रहण करेंगे। विंध्य के लिए गौरव की बात, रीवा सैनिक स्कूल के थे छात्र l