Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: नौ हजार पथ विक्रेताओं को रोजगार बढ़ाने में सरकार करेगी मदद

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
स्ट्रीट वेंडर्स (पथ विक्रेताओं) के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना वरदान साबित हो रही है। इस वर्ष नौ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को कारोबार बढ़ाने के लिए ऋण दिया जाएगा।
जनपद में तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं। इन सभी को योजना के तहत पहली, दूसरी और तीसरी किस्त में आवेदन करने पर पथ विक्रेताओं को रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराया जा चुका है। वर्ष 2024-25 में 9121 पथ विक्रेताओं को रोजगार बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
मार्च 2020 में कोरोना के चलते लगे लाॅकडाउन के दौरान छोटे-बड़े तमाम उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। सड़क किनारे फल, सब्जी, खिलौने समेत खाद्य पदार्थ का व्यवसाय करने वालों का रोजगार बंद होने से उनको पेट भरने के लाले पड़ गए थे। लोगों की मदद के लिए दो जुलाई 2020 को देशभर में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर पथ विक्रेताओं को कारोबार बढ़ाने के लिए बिना किसी बैंक गारंटी के 10-10 हजार रुपये का ऋण देने की सुविधा शुरू की गई।
केंद्र सरकार की इस पहल पर पहली किस्त समय पर जमा करने के बाद 10 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को दूसरी किस्त के रूप में 20-20 हजार रुपये का ऋण दिलाया जा चुका है। 20 हजार का ऋण लेने के बाद 50 प्रतिशत से अधिक ने अपना ऋण चुकता कर दिया है। अब इसी क्रम में वर्ष 2024 में 9120 स्ट्रीट वेंडर्स को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है।

12 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स पंजीकृत
सभी नगर निकाय व डूडा विभाग की ओर से शिविर लगाकर स्ट्रीट वेंडर्स के पंजीयन कराए गए। जिले में 12 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को पंजीकृत कर उनको आवश्यकतानुसार ऋण दिलाया जा रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है।
—–

फैक्ट फीगर
निकाय का नाम-प्रथम किस्त प्राप्त -द्वितीय किस्त -तृतीय किस्त

अकबरपुर-2505-1290-117

अशरफपुर किछौछा-764-255-16

इल्तिफातगंज – 337-145-03
जलालपुर-862-485-16

टांडा-2589-977-22
जहांगीरगंज-497-19-00

राजेसुलतानपुर-353-18-00
——

निर्धारित लक्ष्य किया जाएगा पूरा
पीएम स्वनिधि के तहत पथ विक्रेताओं को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए शासन से ऋण देने का जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा कराने का निर्देश सभी को दिया गया है। – बीना सिंह, नोडल अधिकारी डूडा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!