Uncategorizedउत्तर प्रदेशचित्रकूटताज़ा ख़बरेंदेश

02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार चोरी की 12 बाइकें बरामद

02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार चोरी की 12 बाइकें बरामद


चित्रकूट 10 जून 2024

02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार
चोरी की 12 बाइकें बरामद

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोरों को चोरी की 12 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

1.रज्जू उर्फ राजू पुत्र रामऔतार उम्र 30 वर्ष निवासी खटेहटा थाना बदौसा जनपद बांदा
2.संतोष कुमार पुत्र बुद्धिविलास निवासी सेमरिया कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा
अभियुक्त रज्ज उर्फ राजू का आपराधिक इतिहासः-
1.मुअ0सं0 87/2019 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना बदौसा जनपद बांदा
2.मु0अ0सं0 261/2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
3.मु0अ0स0 313/024 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
4.मु0अ0सं0 379/2024 धारा411,413,420,467,468,471,34 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
अभियुक्त संतोष कुमार का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 261/2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
2.मु0अ0स0 313/024 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
3.मु0अ0सं0 379/2024 धारा 411,413,420,467,468,471,34 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
*बरामदगीः-*
1.मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर UP 90 Q 6850 हीरो स्पलेंडर रंग काला
2.मोटर साइकिल पैशन प्रो हीरो काली जिसका रजि0 नं0 UP96 K1483
3.बिना नम्बर के मोटरसाइकिल पैशन प्रोकाला रंग
4.मोटर साइकिल होण्डा HP साइन 125 CC जिसका रजि0 नं0 MP35 MB9253
5.बिना नम्बर के हीरो होण्डा स्पलेन्डर NXS
6.HF डीलक्स मोटर साइकिल रंग काली लाल स्टीकर जिसका रजि0 नं0 MP19MQ2864
7.मोटरसाइकिल HF डीलक्स नम्बर नम्बह की रंग काला
8.मोटरसाइकिल होण्डा SP 125 जिसका रजि0 नम्बर नं0 PB91J7159
9.मोटर साइकिल होण्डा रंग काला रजि0 नं0 UP90L9918
10.मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP70FR1533
11.मोटरसाइकिल रंग लाल हीरो होन्डा C.D. डीलक्स जिसके नम्बर प्लेट पर UP65AV0828
12.स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP33 BH2696
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
कंचनपुर लौढ़िया थाना कोवलाली कर्वी, जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 09.06.2024 की रात्रि समय 23.50 बजे
*सक्षिप्त विवरणः-*
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति चोरी की बाइक के लिये कसहाई की तरफ से रगौली की तरफ जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर मौके से मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर UP 90 Q 6850 हीरो स्पलेंडर रंग काला पर सवार अभियुक्त 1. रज्जू उर्फ राजू पुत्र रामऔतार उम्र 30 वर्ष निवासी खटेहटा थाना बदौसा जनपद बांदा 2. संतोष कुमार पुत्र बुद्धिविलास निवासी सेमरिया कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों भीड़-भाड़ वाले स्थान की रेकी कर अलग-ललग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा बाद में उन्हें बेंच देते हैं तथा हम दोनों ने चोरी की 11 मोटरसाइकिलें कंचनपुर लौढ़िया में नाले में छिपा कर रखा हुआ है । अभियुक्तों की निशादेही पर कंचनपुर लौढ़िया नाले से जिसमें 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी, सभी वाहनों को ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो कई वाहनों के नम्बर प्लेट बदलीं गयी हैं तथा कई वाहनों के चेचिस नम्बर घिसकर मिटाये गये हैं तथा नम्बर प्लेट के आगे का या पीछे का नम्बर तोड़ा गया गया ।
बरामदशुदा मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलन्डर प्लस रंग काला जिसका नम्बर प्लेट टूटा हुआ है जिस पर आगे UP70FR अंकित है जिसका चेचिस नं0 MBLHAW112MHC70268 अंकित है ई चालान एप पर देखा गया तो उक्त वाहन का वास्तविक रजि0 नं0 UP70FR1533 पाया गया जिसका वाहन स्वामी प्रेमचन्द्र भारतीय पुत्र कमलेश कुमार निवासी रेही तालुका बैदला प्रयागराज दिखा रहा है जिसकी चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 261/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है तथा मोटरसाइकिल रंग लाल हीरो होन्डा C.D. डीलक्स जिसके नम्बर प्लेट पर UP65AV0828 अंकित है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाल कर्वी में मु0अ0स0 313/024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।
उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्ध चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अन्य मोटरसाइकिलों के बरामदगी एवं उसके नम्बर से छेड़छाड़ करने के आधार पर गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 379/2024 धारा 411,413,420,467,468,471,34 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी जिला कारागार
3.उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता
4.आरक्षी शुभम शर्मा
5.आरक्षी राहुल देव
6.आरक्षी नीतू द्विवेदी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!