पोरसा। शहर के अंदर बने हुए तथा बाईपास रोड पर बने नाले ज्यादातर खुले हुए हैं, यह खुले नाले बेजुबान पशुओं के लिए मुसीबत बने हुए हैं। अक्सर पशु इसमें गिर जाते हैं, तब समाजसेवी लोग रस्सी के सहारे इन्हें नाले में से बाहर निकालते हैं। शहर के नालों को पाटने की मांग प्रशासन से की है।अक्सर नाले में आबारा गाय व सांड गिर जाते हैं। जिन्हें समाजसेवी लोग रस्सी के सहारे निकालते हैं तब उनकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो जाती है तब समाजसेवियों ने दबाकराकर ,
खुले नाले से कई बार कई प्रकार के हादसे हो चुके हैं। गल्ला मंडी के पीछे गत वर्षो पूर्व एक पांच बर्ष का बच्चा नाले में गिरने से मौत हो गई थी।मगर प्रशासन को अभी तक इस और कभी ध्यान देने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
सीएमओ अबधेश सिंह सेंगर का कहना है कि नाले को पाटने की योजना हमारे नज़र में है, परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास करा कर,नाले के ऊपर सिलिप शीघ्र ही रखी जाएंगी जिससे बेजुबान पशुओं को परेशानी ना पड़े।
2,503 1 minute read