10 जून से शुरू होगा सांगवान अलीगढ़ जूनियर प्रीमियर लीग
महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ स्टेडियम एसोशिएशन के मैदान में सोमवार को पहले सांगवान अलीगढ़ जूनियर प्रीमियर लीग शुरू होगा । इसका शुभारंभ एसएसपी अलीगढ़ के द्वारा किया जाएगा । बता दे कि जनपद में पहली बार जूनियर खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर लीग खेलने का सुनहरा मौका मिल रहा है । लीग को दोज की कैटेगरी में बांटा गया है । पहले 8 से 12 वर्ष और दूसरा तेरे से 15 वर्ष की कैटेगरी एज में बांटा गया है । लीग में 16 टीम ने प्रतिभाग किया है । सभी टीम को तीन लीग मैच खेलने को मिलेंगे । सभी मैच 30-30 ओवर के खेले जाएंगे । इनका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा । मैन ऑफ द मैच पर खिलाड़ियों को क्रिकेट शूज और क्रिकेट ग्लव्स दिए जाएंगे । वही मैन ऑफ द सीरीज पर साइकिल दी जाएगी । सांगवान जूनियर प्रीमियर लीग में गाजियाबाद , दिल्ली , नोएडा , हाथरस , अलीगढ़ के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । इस लीग का आयोजन जादौन राइडर और अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है ।