
पूह (किन्नौर)। हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए विश्व बैंक प्रायोजित योजनाओं के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो धीरे- धीरे धरातल पर उतर रहे हैं।
किन्नौर जिले के पूह खंड की ज्ञाबुंग पंचायत में सेब की आधुनिक ग्रेडिंग, पैकिंग मशीन लगाई जा रही है। इटली से आई इस आधुनिक मशीन का इस वर्ष से बागवानों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इन दिनों मशीन स्थापित करने का कार्य अंतिम चरण में है। सेब सीजन से पूह खंड की 27 पंचायतों सहित काजा और ताबो के हजारों बागवानों को इसका लाभ मिलेगा।विश्व बैंक पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत पूह खंड की ज्ञाबुंग पंचायतसेब प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस ग्रेडिंग, पैकिंग मशीन में सेब की वॉशिंग, ग्रेडिंग, पैकिंग करने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही सेब के 80, 60 और 50 प्रतिशत रंग के मुताबिक छंटनी भी करेगी। योजना के तहत करीब साढ़े 14 करोड़ रुपये की मशीन को स्थापित करने का कार्य इन दिनों जोरों से चला हुआ है। इस मशीन के स्थापित होने से रोपा, ज्ञावंग, सुन्नम सहित पूह खंड की 27 और लाहौल स्पीति जिले के काजा, ताबो क्षेत्र के हजारों बागवानों को यहां सेब की पैकिंग करवाने की सुविधा मिलेगी। इसवॉशिंग, ग्रेडिंग-पैकिंग सहित सेब के रंग की भी करेगी छंटनीबागवानों कोमिलेगा लाभ इटली से आई ग्रेडिंग,पैकिंग मशीन लगने से क्षेत्र के हजारों बागवानों को इसका लाभ मिलेगा।जगत सिंह नेगी, राजस्व एवं बागवानी मंत्रीआधुनिक सेब प्रसंस्करण केंद्र में सुविधा मिलने से बागवानों को काफी राहत मिलेगी। वहीं इस केंद्र के संचालन का जिम्मा एचपीएमसी का होगा।पंचायत प्रधान ज्ञाबुंग ज्ञान नेगी ने बताया कि आधुनिक ग्रेडिंग, पैकिंग मशीन स्थापित की जा रही है
विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट किन्नौर से