बरेली/फरीदपुर l शादी समारोह मे जाने के लिए किराये पर बुक किए गए ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया है। होश में आने के बाद ई-रिक्शा चालक ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुरा निवासी ई-रिक्शा चालक आसिफ ने बताया कि बरेली पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक महिला व दो लोगों ने उसके ई-रिक्शा को फरीदपुर के एक गांव में शादी समारोह में आने-जाने के लिए किराये पर तय किया।
आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। उसके बाद मोबाइल, छह सौ रुपये और उसका ई-रिक्शा लूट लिया। उसे फरीदपुर के गांव घारमपुर की पुलिया के समीप फेंक कर चले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।शुक्रवार को पीड़ित ई- रिक्शा चालक ने तहरीर दी। थाना फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोज की जा रही है ।