
श्रवण साहू, धमतरी। जिला साहू समाज धमतरी के निर्देशन व परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के मार्गदर्शन तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण साहू समाज कातलबोड़ के तत्वाधान में कैरियर गाइडेंस निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में नवमी से बारहवीं तक विषयगत अध्यापन के अलावा प्रयास ,बीएड ,डीएड एवं पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ संगीत ड्राइंग, पेंटिंग एवं नैतिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
कैंप के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्रता गांधी कलेक्टर जिला धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी एवं अवनेंद्र साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज धमतरी थें। समापन अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख करियर गाइडेंस, काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डी के साहू व्याख्याता गणित, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद को कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को गणित विषय के अध्यापन के साथ-साथ सतत् बच्चों को मोटिवेट करने एवं नए करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी प्रदान के लिए बानगर परिक्षेत्र साहू समाज ने शिक्षा दीप सम्मान से सम्मानित किया। डी के साहू समर कैंप कातलबोड़ में अध्यापन के साथ-साथ लगातार अन्य परिक्षेत्र में लग रहे समर कैंपों में जाकर बच्चों को निःशुल्क कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से प्रेरित करते रहे।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समापन समारोह में साहू समाज के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला साहू समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण सामाजिक पदाधिकारीगण सहित गणमान्य नागरिक तथा 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्ति के लिए टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी, लीलाधर चौधरी सहायक संचालक, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक, डी डी मंडावी अनुविभागीय अधिकारी कुरूद,बलराम तंबोली तहसीलदार भखारा, मनोज भारद्वाज तहसीलदार मगरलोड, दुर्गा साहू तहसीलदार कुरूद, दीपेंद्र पटेल, ज्योति सिंह नायब तहसीलदार कुरूद, रवींद्रनाथ मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, मनेश कुमार सिंह संस्था प्राचार्य सहित मीना गुप्ता, अवनीश तिवारी, आर डी साहू, वर्षा अग्रवाल, के के सिंगसर्वे, राजेश पांडेय, तामसिंग साहू, राजेंद्र श्रीवास्तव, जगदीश साहू, धनंजय ठाकुर, वीरेंद्र श्रीवास, हरिशंकर नेताम, अन्नपूर्णा सोनी, संतोषी कश्यप, स्वाति टंडन समस्त स्टाफ सदस्यों ने बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।