Uncategorized

नगर का खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा, बोतलें बिखरे होने से खिलाड़ी परेशान

खेल मैदान के प्रति जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन, प्रशासन के अधिकारी व पुलिस उदासीन

श्रवण साहू, कुरूद। नगर के खेल मैदान को शाम होते ही शराब के शौकीनों ने मयखाना बना रखा है। पीने के बाद शराबी खाली बोतलों को वहीं फेंकने के साथ फोड़कर चले जाते हैं। बोतलों के कांच मैदान में चारों तरफ बिखरे होने से खेलने व अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को रोज पहले बाेतलें और कांच साफ करना पड़ते हैं। तब वे खेल पाते हैं। यह स्थिति नगर के लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान की है। जिससे तंग आकर खेलप्रेमियों ने आज थाना प्रभारी अरुण साहू से शिकायत कर इस पर कार्यवाही करने की मांग की।

खेल मैदान पर बिखरी पड़ीं रहती हैं शराब व बीयर की बोतलें, डिस्पोजल, पानी पाउच:

गौरतलब है कि नगर के खेल मैदान में रोज अल सुबह खेलप्रेमी प्रैक्टिस के लिए बड़ी संख्या में पहुँचते हैं जिसमें बच्चे व युवा शामिल हैं। वहीं पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भी प्रैक्टिस के लिए क्रिकेट फुटबॉल खेलने आते हैं। मैदान में सबसे पहले खिलाड़ियों को शराब की फूटी हुई बोतलें, डिस्पोजल, पानी पाउच और पानी बोतल को हटाना पड़ता है उसके बाद प्रेक्टिस चालू करते हैं। यह समस्या रोज रहता है। जिससे खेलप्रेमियों में रोष व्याप्त है। पर प्रशासन को बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता हैं। प्रशासन व पुलिस को चाहिए कि वे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिससे मैदान व यह क्षेत्र सुरक्षित रहे।

कांच के टुकड़े हाथ पैर में चुभ रहा, खिलाड़ी हो रहें चोटिल :
खिलाड़ियों ने मीडिया को बताया कि पिछले महीने चर्रा से एक खिलाड़ी आता था जिसका कांच में हाथ कटने के बाद उसने प्रेक्टिस बंद कर दिया। इसी तरह कई बार खिलाड़ियों के पैरों में कांच चुभ जाता हैं। बड़े टुकड़े तो हम हटा देते है लेकिन छोटे-छाेटे टुकड़े हर तरफ बिखरे रहते हैं। कुरूद क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम और लाल बहादुर शास्त्री खेल मेला मैदान सहित अन्य जगहों में पेट्रोलिंग कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

कार्यवाही करने पर माननीयों का आता है फोन:

कुरूद क्रिकेट अकादमी के संजय ध्रुव ने बताया कि आज सुबह मैदान से प्रेक्टिस करने के बाद कुरूद क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ी और उसके प्रतिनिधि मंडल आज थाना प्रभारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया और मैदान से जुड़ी हुई समस्याएं उनके समक्ष रखा गया। मैदान में रोजाना सात से नौ बजे तक पेट्रोलिंग के लिए चर्चा किया गया। थानेदार ने खिलाड़ियों को बताया कि हम कार्यवाही करते है तो माननीयों का फोन आ जाता है। इस पर श्री ध्रुव ने ऐसे माननीयो से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग मैदान को सुरक्षित रखने सहयोग करे और बच्चे को मैदान आने के लिए प्रेरित करें। नशा खोरी में लिप्त लोगों का सहयोग न करें। वहीं नगर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखकर मैदान से लगे चखना सेंटरों को इसका कारण मानते हुए इसे हटाने की मांग की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!