महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक व उच्च्तर माध्यमिक कक्षा 10वी एवं 12वी की पूरक परीक्षा 2024, 16जुलाई से प्रारंभ होगी। राज्य मे यह परीक्षा पुणे नागपुर छत्रपति संभाजीनगर मुंबई कोल्हापुर अमरावती नासिक लातूर सहित नौ विभागो पर होगी। 21 मार्च को बारहवी तथा 27 मई को दसवी कक्षा का परीक्षाफल घोषित किये गए थे। शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवी व बारहवी की पूरक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2024 की घोषणा कर दी गई है। 12वी बोर्ड की लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 08 अगस्त, 12’वी बोर्ड व्यावसायिक पाठ्यक्रम 16 जुलाई से 03 अगस्त तक होगी । ’10वी बोर्ड की पूरक परीक्षा 16 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी। छात्र पूरक परीक्षा का पूरा टाईम टेबल www.mahahssboar•in बेवसाइट पर देख सकते है।
2,507 Less than a minute