Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

भीषण गर्मी में भी चुन्नीलाल साहू नहीं रुके पेड़ों को बचाने के लिए

भीषण गर्मी में भी चुन्नीलाल साहू नहीं रुके पेड़ों को बचाने के लिए
इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत होने के बाद भी चुन्नीलाल और उनके परिवार के छोटे-छोटे बच्चे शमशान घाट में पेड़ों की कर रहे हैं सुरक्षा
, नगरी ब्लाक बेलर गांव के श्मशान घाट के आसपास हरे भरे पेड़ पौधों को सुरक्षित कर सेवा भाव की मिसाल बना चुन्नु लाल साहू बेलरगांव निवासी जो कई वर्षों से बेलर गांव के श्मशान घाट के आसपास छोटे छोटे पौधे को आज वर्तमान में उनकी देखरेख और सुरक्षा करते करते आज पौधे पेड़ का रूप ले चुकें हैं उस जगह पर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है।
उस जगह के आसपास 2700 पेड़ पौधों है जो विभिन्न प्रकार के है वहीं 257 आम के पेड़ है वहीं वर्तमान में आम के छोटे छोटे पौधे को पानी देकर भीषण गर्मी में उन आम के पौधे को पानी डालकर उनकी प्यास बुझा रहा।
चुन्नुलाल साहू द्वारा अपने परिवार के बच्चों के खुशी साहू, पुस्षकर साहू के साथ आम के पौधों को पानी देता उस जगह पर बोर खनन की आवश्यकता है जो गर्मी के दिनों में पेड़ पौधों को पानी देने बोर खनन कार्य उस जगह पर कारगार साबित होगा वहीं शासन प्रशासन से चुन्नू लाल साहू बोर खनन की मांग की है।
वास्तव में देखा जाए शासन प्रशासन की तरफ से अगर इनको मदद मिलती है तो एक कई हजारों पेड़ भी लगा सकते हैं
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!