ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

शाजापुर लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला मुख्यालय पर ईवीएम के 5,31,428 मतों की गणना होगी

लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला मुख्यालय पर ईवीएम के 5,31,428 मतों की गणना होगी

संसदीय क्षेत्र 21-देवास में ईवीएम के 14 लाख 63 हजार 743 मतों की गणना की जायेगी

    शाजापुर, 02 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-21 देवास में आने वाली आठों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में प्राप्त 14 लाख 63 हजार 743 मतों की गणना संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के जिला मुख्यालयों पर होगी। शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम से प्राप्त 5 लाख 31 हजार 428 मतों की गणना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज पत्रकारों के साथ संपन्न हुई बैठक में दी।

      कलेक्टर सुश्री बाफना ने मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना के लिए की गई संपूर्ण तैयारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना तीन कक्षों में होगी। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 एवं शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड तथा शुजालपुर एवं कालापीपल में 19-19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। मतगणना स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा कक्ष भी बनाया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 04 जून 2024 को स्ट्रांग रूम निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रात: 7.00 बजे से 7.30 बजे के बीच खोला जायेगा। सर्वप्रथम प्रात: 8.00 बजे डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके उपरांत प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना की जायेगी। मीडिया कक्ष में राउण्डवार प्राप्त मतों की जानकारी डिस्प्ले की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा आठों विधानसभा क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त होने के उपरांत की जायेगी। मतगणना परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

      इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ. वीपी मीणा ने मतगणना की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!