Uncategorized

अव्यवस्था मैं कोलाबिरा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र

झारसुगुडा जमींदारी के समय की चिंतामणि डिस्पेंसरी कोलाबारा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र का रूप ले ने के बावजूद अव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है विकास के नाम पु राने सभी कमरों को तोड़ कर यहां 10 करोड़ की लागत से नया भवन बन रहा है सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने का भवन तोड़ने के बाद अभी वॉर्ड के पीछे स्थित कमरे में आउटडोर में डॉ बैठ रहे हैं वहा तक जाने का छोटा रास्ता है रास्ते में वहां लोहे की राड पड़ीहै इसके कारण इस मार्ग पर रोगी तो दूर की बात सामान्य लोग भी आने जाने में डरते हुए हैं 17 बेड वाले अंतर विभाजित वार्ड तक जाने वाले रास्ते में भी ठेकेदार ने जगह-जगह राड रखा है उक्त वॉर्ड मे लू से संबंधित व इमरजेंसी मरीजों के इलाज की व्यवस्था है यहां वॉर्ड के सामने मशीनों का प्रयोग होने से वार्ड में रोगी नहीं जा पा रहे हैं वार्ड में मरीजों को बेड पर बिना बेडशीट के सोना पड़ता है सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई नहीं के बराबर है शौचालय की सफाई भी नियमित नहीं होती है सफाई के लिए स्थाई कर्मचारी नहीं है ठेके ब्रहमचारी को रखा गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!