Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबिहारबेगुसराय

राजपा नेता के भाई का हथियार के साथ वीडियो वायरल , बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पबरा पंचायत में राजपा नेता बिट्टू कुमार सिंह का भाई अजय सिंह , का हथियार के साथ विडियो वायरल

राजपा नेता के भाई का हथियार के साथ वीडियो वायरल , बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पबरा पंचायत में राजपा नेता बिट्टू कुमार सिंह का भाई अजय सिंह , पिता भोला सिंह ग्राम +पोस्ट - पबरा , वार्ड no 8, थाना- मंझौल , जिला- बेगूसराय का हथियार लहराते वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । ग्रामीण की माने तो अजय सिंह बेगूसराय के पवार हाउस चौक पर भांग और गांजा का दुकान चलाता है अजय सिंह आए दिन अलग अलग साथी के साथ पबरा गावँ में आ कर हथियार का पर्दर्शन करता है और गावँ में भय का माहौल बना के रखा है , जान के डर से ग्रामीण मुह खोलने से परहेज करते हैं। आये दिन इस तरह की घटना बार बार कड़ते रहता है। जिससे पूरे गावँ में भय का माहौल बना हुआ है । वहीं इस वायरल वीडियो के सम्बंध में मंझौल थाना प्रभारी रिशा कुमारी से पत्रकार के द्वारा सवाल किया गया तो मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी के द्वारा बताया गया कि वाइरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है विभिन्न पहलू पर जांच किया जा रहा है, दोषी लोगों को कभी भी बक्शा नही जाएगा । लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुरी देशों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के वावजूद बेखौफ अपराधी इतना बुलंद की दिन दहाड़े हथियार का प्रदर्शन करना शुरू कर देता है जरा सी कानून व्यवस्था का डर नहीं लगता। वहीं ग्रामीण ने बताया कि घटना की जानकारी देने के लिए मंझौल थाना के दोनों नम्बर पर फोन लगाया गया लेकिन दोनों मोबाइल नंबर का इनकमिंग कॉल समाप्त होने की बात बताई गई। लोगों ने बेगूसराय पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया कहा कहीं किसी को कोई समस्या होती है तो लोग शिकायत कर देते हैं लेकिन समय पर फोन ना लगे तो बड़ी घटनाएं हो सकती है।।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!