
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 34 सासाराम लोकसभा क्षेत्र आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत कैमूर जिले में आज दिनांक 1 जून 2024 (शनिवार) को पूर्वाहन 7:00 बजे से 6:00 बजे अपराह्न तक (मतदान केंद्र संख्या 238, 239, 240, 241, 242, 243 एवं 244 पर 4:00 बजे अपराह्न तक) मतदान निश्चित है।
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार भा०प्र०से० के द्वारा समाहरनालय स्थित सभागार में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रारंभ होने की गहन मानिटरिंग की गई एवं उनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण के साथ नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की मानिटरिंग की जा रही है।
9:00 बजे पूर्वाह्न तक मतदान का प्रतिशत-11.18%