झांसी जनपद में भीषण गर्मी में हलक सूखने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। लेकिन, महानगर में सार्वजनिक प्याऊ खुद बिन पानी के है। कहीं टोटियां टूटी हैं तो कहीं वाटर कूलर से टोटी व पाइप ही नदारद हैं। ऐसे में लोगों के साथ ही बेजुबान भी गला तर करने के लिए भटक रहे हैं। जबकि सिस्टम नींद में है। इस भीषण गर्मी में ज्यादातर प्रमुख चौराहों पर प्यास बुझाने के लिए न तो प्याऊ की व्यवस्था है और न वाटर कूलर की ही स्थापना है। इससे चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों के बीच प्यास बुझाने के लिए संबंधित चौराहों पर पहुंचने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। गर्म हवा के थपेड़ों से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त रहा। गर्मी ऐसी कि लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जरूरी कार्य के लिए लोग प्रमुख बाजारों व चौराहों पर पहुंचे लेकिन भीषण गर्मी में उन्हें प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिला ज्यादातर प्रमुख चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है वही नगर के कुछ समाजसेवियों ने गिनी चुनी जगह पानी के मटके रखवाकर प्याऊ का नाम देकर सेल्फी लेकर इतिश्री कर ली है।
वन्दे भारत से – आरिफ अली की – रिपोर्ट