डुमरियागंज कस्बा निवासी एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से फ्राड कर साइबर अपराधियों ने 49999 रुपये निकाल लिया था। साइबर सेल ने शिकायत के बाद पूरी धनराशि वापस करा दी। प्रभारी साइबर सेल अरुण कुमार ने बताया कि सुजात खान निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा डुमरियागंज के क्रेडिट एकाउंट से फ्राड कर 49999 रुपये निकाल लिया गया था।शिकायत मिलने पर गुरुवार को पीड़ित के खाता में पूरी धनराशि वापस करा दी गई।
2,510 Less than a minute