कुछ संगठनो के विरोध के बीच महावितरण ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए ग्राहक से कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है। मीटर के खराब होने पर नया मीटर भी बिना किसी चार्ज के दिया जायेगा। प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली चोरी खत्म हो जायेगी। डीश टीवी मोबाईल जैसा ही स्मार्ट मीटर भी काम करेगा। स्मार्ट बिजली मीटर की कुछ खास बाते -:स्मार्ट प्रीपेड मीटर का रिचार्ज मोबाईल जैसे ही किया जा सकेगा। • रोज इस बात की जानकारी दी जायेगी कि कितना बिजली खपत हुआ और कितना पैसा बचा है। इससे बिजली खपत नियंत्रित हो सकेगा।•स्मार्ट मीटर के रिचार्ज खत्म हो जाने पर भी शाम को 6से सुबह 10बजे तक सप्लाई जारी रहेगी।•सार्वजनिक अवकाश के दिन भी रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई जारी रहेगी।
2,508 1 minute read