
उतर प्रदेश मै भीषण गर्मी के चलते इंसान और बेजवान दोनों परेशान है ये गर्मी जानलेवा साबित हो रही है गर्मी के चलते कई लोगों की जान तक चली गई सारे रिकॉड तोड़ दिए भीषण गर्मी ने 47,48, 49,50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका तापमान तपती तेज धूप ने बरसाए आग के गोले गर्म हवाओ ने जीवन किया बेहाल।