
सीकर. लू तापघात के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा संस्थाओं में रोगियों को राहत पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग सतर्कता से कार्य कर रहा हैं। जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार संस्थाओं का निरीक्षण पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढवाल ने मंगलवार को दादिया व दौलतपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थाओं पर लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, पीने के पानी की व्यवस्था, जांच, भवन सहित सभी सुविधाओं का जायजा लिया।