Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रशासन को सराहा, आयोग को भेजवाया प्रस्ताव

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रशासन को सराहा, आयोग को भेजवाया प्रस्ताव

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने को लेकर अधिवक्ताओं ने खुशी जतायी है। मंगलवार को तहसील परिसर में हुई रूरल बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों की बैठक में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में जिला प्रशासन की निभाई गयी भूमिका को सराहा गया। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिले के डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल की कड़ी मेहनत एवं मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान का वातावरण का आभास कराये जाने को लेकर उठाए गए कदमों को प्रशंसनीय करार दिया। उन्होनें एसोशिएसन की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव की सफलता को लेकर जिले के डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल को आयोग की ओर से विशेष प्रसंशा प्रविष्ट प्रदान किये जाने की मांग उठाई है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन तहसील इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विकास मिश्र, विपिन शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, शिवप्रसाद यादव, शैलेन्द्र सिंह, मो. ईसा, ओपी जायसवाल, शिव नारायण शुक्ल, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, पारसनाथ सरोज, संजय सिंह, रमेश पाण्डेय, ललित गौड़, उदयराज पाल, रामअभिलाष यादव आदि अधिवक्ता रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!