
सीकर. खाटू श्याम मंदिर रोजाना 3 घंटे के लिए बंद रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक बाबा श्याम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए यह फैसला लिया है। बाबा श्याम के दरबार में लगातार भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। इस भयंकर गर्मी में भी लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार, रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को दिन में तीन घंटे मंदिर बंद नहीं रहेगा।