झांसी जिले की मोंठ तहसील अन्तर्गत समथर में पुलिस उत्पीड़न से बुजुर्ग कारोबारी ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग को लेकर आज भाकपा (माले) ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोंठ को सौंपा।भाकपा (माले) के तहसील प्रभारी का0 कृष्ण पाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी मोंठ को सौंपे गये ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय को घटी घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि समथर के चौपड़ा बाजार निवासी बुजुर्ग कारोबारी ओमप्रकाश अग्रवाल गैस्ट हाउस चलाते हैं।25 मई की रात एक शादी समारोह समाप्त होने के बाद गैस्ट हाउस की बुकिंग के सम्पूर्ण पैसे का भुगतान न देने के कारण कारोबारी मुख्य गेट का ताला लगा कर घर चला आया। सिकायत से नाराज़ पुलिस बुजुर्ग कारोबारी ओमप्रकाश अग्रवाल को घर से पकड़ कर गैस्ट हाउस ले आई जहां पर उसको उल्टियां होने लगी और उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से उक्त कारोबारी की मौत हुई है। पुलिस उत्पीड़न की इस घटना से समथर कस्बा में लोगों के अन्दर आक्रोश व्याप्त हो गया है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि घटना की जांच प्रभावित न हो इसके लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को तुरंत वहां से हटाया जाए।प्रतिनिधि मण्डल में का0 के पी सिंह के साथ का0 पुरुषोत्तम कुशवाहा संयोजक अखिल भारतीय किसान महासभा,का0 मालती कुशवाहा,का0 श्री राम जाटव और का0 शोभाराम जाटव आदि लोग मौजूद थे
2,502 1 minute read