Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एसएसबी ने नशा मुक्ति भारत तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

हजारा, पीलीभीत । भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों के उत्थान के लिए तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार अनेकों प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी क्रम में 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत वाहिनीं मुख्यालय के एसएसबी के जवानों के द्वारा मिशन लाइफ प्रोग्राम के तहत मेरी लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
49 वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के दिशा निर्देश पर रविवार को 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ललोरीखेड़ा पीलीभीत मुख्यालय के एसएसबी के जवानों ने भारत सरकार के कार्यक्रम “मेरी लाइफ 2024” के तहत नशा मुक्ति तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक रैली का आयोजन किया। यह रैली वाहिनीं मुख्यालय से ललौरीखेड़ा बाजार तक निकाली गई। इस दौरान आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा एसएसबी के जवानों ने लोगों को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण सुरक्षा के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया था। इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया गया। साथ ही रैली के दौरान जवानों के द्वारा लोगों को मद्यपान, धूम्रपान करना तथा अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया था ।
इस दौरान कमांडेंट शेर सिंह चौधरी ने हमें बताया कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है। आज के दौर में मौसम में जो बेरुखी देखी जा रही है उसका मुख्य कारण लगातार पेड़ों का कम होना। पेड़ों का कम होना स्वच्छ पर्यावरण के लिए घातक है। इसके लिये हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ लगाना अतिआवश्यक है। इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर काफी संख्या में एसएसबी के जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!